68500 भर्ती के अथ्यापकों को पुन: आवंटित जिलों में पूर्ण सीनियरटी प्रदान न किये जाने के आदेश को माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती देने वाली मुख्य रिट याचिका (लीडिंग केस) दिनेश सिंह बनाम उ.प्र.राज्य व अन्य’ तथा सभी अन्य सम्बद्ध याचिकाओं पर दिनांक 11/11/2022 को अंतिम सुनवायी पूर्ण हो गयी। अध्यापकों का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक खरे एवं मुख्य याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता ओ. पी. एस. राठौर ने जोरदार वहस की। तदुपरांत माननीय न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव जी द्वारा मुख्य याचिका (लीडिंग केस) पर निर्णय सुरक्षित कर लिया गया है।
124