गजपुर/गगहा, गगहा थाना क्षेत्र के कौड़ीराम ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय माहोपार में सोमवार की सुबह 9.40 बजे मनबढ़ों ने धावा बोलकर प्रधानाध्यापक अनिल कुमार पांडेय (60) की पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उन्हें स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, मारपीट करने वालों ने छेड़खानी का भी आरोप लगाया है। हालांकि, शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक छात्र को डांटने के विरोध में घटना होने की बात कही जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।सोमवार को सभी अपनी कक्षाओं में पढ़ाई चल रही थी। इसी दौरान हमलावर विद्यालय में घुस गए और प्रधानाध्यापक की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। मारपीट की आवाज सुनकर शिक्षक पहुंचे और बीच बचाव किया। मारपीट की वजह पूछने पर हमलावर गाली-गलौज करने लगे। इस संबंध में गजपुर चौकी प्रभारी बलराम पांडेय ने बताया कि किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। पीड़ित की स्थिति सामान्य होने पर उनसे पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि अनिल कुमार पांडेय गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। दो महीने पहले वह दिल्ली से इलाज कराकर लौटे थे।
150
previous post