UPPSC AE Recruitment Exam 2021 Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य / विशेष चयन) परीक्षा- 2021 के तहत सहायक अभियंता (एई) भर्ती का परिणाम सोमवार को संशोधित कर दिया। सहायक अभियंता (कृषि) पद पर पूर्व में साक्षात्कार के लिए चयनित सिविल और मैकेनिकल शाखा के 15 अभ्यर्थियों को बाहर करते हुए कृषि शाखा के 22 और अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
29 सितंबर को घोषित लिखित परीक्षा के परिणाम में कुल 27 अभ्यर्थी सफल थे। अब संशोधित परिणाम में 34 अभ्यर्थी सफल हैं। इन पदों के लिए 18 अक्तूबर को हो चुके साक्षात्कार में शामिल सिविल और मैकेनिकल शाखा के 15 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू भी निरस्त हो गया है। आयोग के सचिव आलोक कुमार के अनुसार संशोधित परिणाम में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अलग से सूचना दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की कार्यशैली पर उठे सवाल
सहायक अभियंता (एई) भर्ती का परिणाम संशोधित होने के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं। इस भर्ती के विज्ञापन में क्रमांक-11 पर सहायक अभियंता (कृषि) पद की सेवा नियमावली/अधियाचन में उल्लिखित भर्ती के स्रोत एवं अर्हताओं के अनुसार ये पद केवल कृषि स्नातक अभ्यर्थियों के लिए हैं। साफ है कि परिणाम बनाते समय आयोग ने विज्ञापन की पूरी तरह से अनदेखी की और सहायक अभियंता (कृषि) के लिए सिविल/मैकेनिकल/ कृषि अभियन्त्रण की समेकित श्रेष्ठताक्रम के आधार पर कुल 27 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित कर दिया।
आयोग ने सोमवार को संशोधित परिणाम में केवल कृषि अभियन्त्रण शाखा के अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए 34 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया है। जिसमें केवल कृषि अभियन्त्रण शाखा के लिए पूर्व में सफल घोषित 12 अभ्यर्थी भी सम्मिलित हैं और इनका साक्षात्कार 18 अक्तूबर को हो चुका है। संशोधित परिणाम में नये सफल 22 अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 015751, 021505, 024851, 025063, 027355, 027951, 032414, 035692, 038590, 040716, 043518, 044799, 045874, 047279, 048834, 065627, 067318, 076471, 079338, 090862, 091727 o 092375) का साक्षात्कार बाद में लिया जाएगा।
संशोधित परिणाम आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर तथा कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। सहायक अभियंता के 281 पदों के लिए पंजीकृत 92729 अभ्यर्थियों में से 34227 (36.91 प्रतिशत) परीक्षा में उपस्थित हुए थे। अभ्यर्थियों ने उत्तरकुंजी जारी करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिसकी सुनवाई 14 नवंबर को होगी।