केंद्र सरकार ने शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट को जानकारी दी कि ‘वंदे मातरम’ और राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ दोनों का दर्जा बराबर है। देश के हर नागरिक को दोनों के प्रति समान सम्मान दिखाना चाहिए।
केंद्र ने उस याचिका का जवाब दिया है, जिसमें राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ को समान दर्जा देने के लिए दिशानिर्देश बनाने की अपील की गई थी। याचिका में केंद्र और राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने की भी मांग की गई कि हर कार्य दिवस पर सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में ‘जन-गण-मन’ और ‘वंदे मातरम’ बजाया और गाया जाए। याचिकाकर्ता और अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय ने कहा कि ‘वंदे मातरम’ का सम्मान करना हर भारतीय का कर्तव्य है देश को एकजुट रखने के लिए ‘जन-गण-मन’ और ‘वंदे मातरम’ को बढ़ावा देने को राष्ट्रीय नीति बनाना सरकार का कर्तव्य है।