acf rfo mains : आरएफओ के 15 पदों के मुकाबले 46 अभ्यर्थियों और एसीएफ के एक पद के मुकाबले तीन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया था। आयोग ने संशोधित परिणाम में भी एसीएफ के एक पद के मुकाबले तीन लोगों को सफल घोषित किया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2021 की मुख्य परीक्षा का परिणाम तकनीकी गड़बड़ी के कारण बदल दिया गया है। आयोग ने परिणाम में संशोधन किया है। संशोधित परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग ने एसीएफ/आरएफओ मुख्य परीक्षा-2021 का परिणाम चार नवंबर को जारी किया था।
आरएफओ के 15 पदों के मुकाबले 46 अभ्यर्थियों और एसीएफ के एक पद के मुकाबले तीन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया था। आयोग ने संशोधित परिणाम में भी एसीएफ के एक पद के मुकाबले तीन लोगों को सफल घोषित किया है, लेकिन पूर्व में सफल घोषित किए गए एक रोल नंबर को हटाकर संशोधित परिणाम में दूसरे रोल नंबर को शामिल किया गया है।
वहीं, आरएफओ के 15 पदों के मुकाबले पहले 46 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था, जबकि संशोधित परिणाम में 45 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है। इन पदों के लिए भी कुछ नए रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, जबकि पूर्व में रिजल्ट में शामिल कुछ रोल नंबर हटा दिए गए हैं।
अवर अभियंता भर्ती परीक्षा के प्रवेशपत्र जारी
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अवर अभियंता परीक्षा-2022 के प्रवेशपत्र जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 14 से 16 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। प्रवेशपत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी प्रवेशपत्र के लिंक पर जाकर पंजीकरण नंबर एवं जन्मतिथि के आधार पर परीक्षा केंद्र के शहर एवं परीक्षा तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 10 नवंबर तक आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा केंद्र के नाम सहित प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे।