संतकबीरनगर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अहंता तिथि एक जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है।
इसके क्रम में रविवार को द्वितीय विशेष अभियान चलाया गया। इसमें पांच बीएलओ लापरवाही करते पाए. गए। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए विभागाध्यक्षों को पत्र भेज गया है।
डीएम प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर तहसील खलीलाबाद क्षेत्र में एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी व तहसीलदार शेख आलमगीर ने विभिन्न बूथों का भ्रमण कर जायजा लिया। अधिकारियों ने बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण करते हुए उनसे निर्वाचन संबंधित जानकारी प्राप्त की।
निर्वाचन के दौरान संलग्न सूची के अनुसार पांच बीएलओ द्वारा निर्वाचन जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण उनके विभागाध्यक्ष को विभागीय कार्रवाई के लिए एसडीएम खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी ने पत्र जारी किया। एसडीएम ने बताया कि इस विशेष अभियान में सभी का प्रतिभाग आवश्यक है।
आगामी दो विशेष तिथि 26 नवंबर तथा 4 दिसंबर को इसी प्रकार अभियान चलाकर संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जाना है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
updatemart,primarykamaster, updatemarts, up basic shiksha ,up basic shiksha news,upbasic news,up basic shiksha parishad news,basic shiksha parishad up,basic shiksha news up,update mart,up primary ka master,