लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में अब भी हाजिरी दर्ज करने की व्यवस्था नहीं हो पाई है। वर्ष 2019 में परिषदीय स्कूलों में बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए टैबलेट दिए जाने का निर्णय हुआ था लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी टैबलेट स्कूलों तक नहीं पहुंच पाए हैं।
वहीं बीते वर्ष हाईब्रिड मोड पर पढ़ाई और अन्य ऑनलाइन कामों के लिए भी स्कूलों में एक और टैबलेट दिए जाने का निर्णय लिया गया है। कुल 223198 टैबलेट दिए जाने हैं। वर्ष 2019 में टैबलेट के माध्यम से बायोमीट्रिक हाजिरी लेने का निर्णय लिया गया था लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी अभी तक निर्णय नहीं हो पाया है।