मुख्यमंत्री 24 को करेंगे सभा, देंगे करोड़ों की सौगात
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 नवंबर को प्रयागराज आएंगे। मुख्यमंत्री परेड मैदान में सभा को संबोधित करेंगे और यहां पर काशी में हुए तमिल संगमम सम्मेलन के पर्यटकों को सम्मानित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कुम्भ 2025 और माघ मेला 2023 की तैयारियों की समीक्षा कर औपचारिक शुरुआत का ऐलान भी कर सकते हैं। साथ ही करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी कर सकते हैं। सीएम के कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट अभी जारी नहीं हुआ है। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रयागराज प्रशासन को आगमन की सूचना दी गई है। जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री का कहना है कि अभी सीएम के आगमन का विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
94
previous post