परिषदीय शिक्षकों को वैदिक गणित के सूत्र सिखाए
इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी इन एजुकेशन में बुधवार को प्रशिक्षण में मौजूद शिक्षक।
परिषदीय शिक्षकों को वैदिक गणित के सूत्र सिखाए
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी इन एजुकेशन (आईएएसई) में बुधवार को जिले के 50 परिषदीय शिक्षकों के लिए तीन दिनी वैदिक गणित प्रशिक्षण का उद्घाटन हुआ। संस्थान की प्राचार्या गायत्री, प्रशिक्षण संयोजक संतराम सोनी एवं रीडर रमेश तिवारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
पहले सत्र में विषय विशेषज्ञ जनार्दन सिंह ने वैदिक गणित के माध्यम से जोड़ना, लघुत्तम व महत्तम समापवर्तक, शून्यांत विधि से जोड़ करना आदि बहुत ही रोचक और सरल तरीके से बताया।
द्वितीय सत्र में वैदिक गणित के सूत्रों को साझा किया गया। दूसरे दिन गुरुवार को वैदिक विधि से वर्ग तथा घन करना, घटाना व बड़ी-बड़ी संख्याओं का पहाड़ा याद करना आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीसरे व अंतिम दिन वैदिक विधि से भाग व गुणा करने का प्रशिक्षण देंगे। संचालन प्रशिक्षण सह समन्वयक स्मिता जायसवाल ने किया। प्रशिक्षण समन्वयक अमिता सिंह, उपेन्द्र नाथ सिंह, रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।