सिद्धार्थनगर। बीईओ का कार्य देख रही एक शिक्षिका से मोबाइल एप इंस्टाल कराने के नाम पर साइबर ठग ने खाता से 9999 रुपया उड़ा लिया। शिक्षिका ने साइबर सेल पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
परिषदीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका नेहा सिंह मौजूदा समय में निकाय चुनाव के लिए बीएलओ के कार्य में लगी हुई है। आरोप है कि एक नंबर से फोन आया और आयोग का होने का हवाला देते हुए एक मोबाइल एप लोड करने के लिए कहा गया। इसके बाद थोड़ी ही देर में एक लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करते ही मैसेज आया और बैंक खाते से 9999 रुपये उड़ गए। ठगी की जानकारी हुई तो उन्होंने उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के साथ ही सदर पुलिस और साइबर सेल में शिकायत करके कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने बताया कि ठगी के मामले की शिकायत साइबर सेल दर्ज कराई जा रही है।