वाराणसी। परिषदीय विद्यालयों में बरती जा रही लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को हुए बीएसए के निरीक्षण में आराजीलाइन के कई स्कूलों से गुरुजी गैर हाजिर पाए गए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक कंपोजिट विद्यालय मिर्जामुराद पहुंचे, यहां तीन सहायक अध्यापक व एक शिक्षामित्र 9:15 तक विद्यालय नहीं पहुंचे थे। गैरहाजिर तीनों सहायक अध्यापकों का बीएसए ने वार्षिक वेतन वृद्धि अस्थायी रूप से बाधित कर दिया है। वहीं शिक्षामित्र का एक दिन वेतन काटने के साथ सेवा विस्तारण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को परीक्षण के लिए निर्देशित किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिर्जामुराद में एक सहायक अध्यापक व दो अनुदेशक अनुपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय मिर्जामुराद प्रथम में गेट पर ताला लटका था। ग्रामीणों व बच्चों से पूछने पर पता चला कि शिक्षक नौ बजे के बाद आते हैं। बीएसए ने प्रधानाध्यापक सहित तीन सहायक अध्यापक का एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने और शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।