117 एडेड माध्यमिक विद्यालयों में रखे जाएंगे ठेके पर कर्मचारी
गोरखपुर। जिले के 117 एडेड माध्यमिक विद्यालयों में दशकों से खाली चल रहे तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों को भरा जाएगा। शासन के निर्देश पर 15 दिन में डीआईओएस की ओर से रिक्तियों का ब्योरा शासन को भेजा जाएगा फिर आउटसोर्स (ठेके पर) कर्मचारियों के नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
एडेड विद्यालयों में महीने भर में कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाने के लिए शासन ने यह कवायद प्रारंभ की है। लंबे अरसे से तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति न होने से विद्यालय में परीक्षा समेत अन्य कार्यों में परेशानी उठानी पड़ रही है। घंटा बजाने तक के लिए चतुर्थ कर्मचारियों की कमी है। नियुक्तियां होने से कार्य में आसानी होगी। जारी निर्देश के अनुसार, हाईस्कूल स्तर के विद्यालयों में पांच कर्मियों को रखा जाएगा। वहीं इंटरमीडिएट कला वर्ग के विद्यालयों में सात कर्मचारी रखें जाएंगे साहित्य के साथ-साथ अगर विज्ञन वर्ग की पढ़ाई स्कूल में हो रही है तो तीन अतिरिक्त कमी यानी 10 कर्मचारी रख सकेंगे। अगर विद्यालय में कृषि वर्ग की पढ़ाई कराई जा रही है तो सात कर्मियों के अलावा एक अतिरिक्त कर्मचारी रख सकेंगे।