लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर कोविड काल में कर्मचारियों के फ्रीज महंगाई भत्ते का भुगतान व अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न हुई तो आंदोलन किया जाएगा। परिषद नेताओं की रविवार को हुई ऑनलाइन बैठक में अध्यक्ष जेएन तिवारी ने कहा कि कोविड काल में सरकार ने कर्मचारियों का 18 महीने का महंगाई भत्ता रोक लिया था। नगर प्रतिकर भत्ते में भी कटौती कर दी थी।
अब प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुधरी है। इसलिए महंगाई भत्ता जारी करने में कोई हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संविदा कर्मचारियों व शिक्षकों का विनियमितीकरण, कैशलेस इलाज की सुविधा को प्रभावी बनाने और पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने समेत कई अन्य मांगों को भी शीघ्र पूरा करने की मांग की। बैठक में संयुक्त सचिव अरुणा शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण जी दुबे, ओम प्रकाश पांडे, सत्येंद्र सोलंकी व टीएन चौरसिय समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। ब्यूरो