प्रतापगढ़ कौशाम्बी जिले में फर्जी रसोइयों के नाम 7.42 लाख रुपये का पपला उजागर होने के बाद जिले में रसोइयों की जांच के लिए अभियान प्रारंभ चलाया गया है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर स्कूलों में तैनात रसोइयों का डाटा तलब किया है। उन्होंने मानदेय की सूची से मिलान करके वास्तविक रिपोर्ट भी मांगी है
एमडीएम योजना के तहत जिले के 2264 स्कूलों में तैनात 7,589 रसोइयों की सच्चाई जानने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई है।
किस विद्यालय में कितने रसोइयों की तैनाती हुई है और उनकी उपस्थिति के बारे में जांच करके रिपोर्ट तलब की गई है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में तैनात रसोइयों की जांच पहले भी कराई गई थी, मगर इस तरह का कोई प्रकरण सामने नहीं आया।