उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के BEO और महिला शिक्षक के पति के बीच हुई वार्ता का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ब्लॉक बबेरू के खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा महिला के गर्भ पात के बाद ऑनलाइन छुट्टी स्वीकृत करने की बात पर गलत टिप्पणी करने के बाद महिला शिक्षिका के पति का पारा चढ़ गया।
महिला शिक्षिका पर की गई कथित टिप्पणी के बाद BEO उस वक्त सकते में आ गए जब महिला शिक्षक के पति ने BEO को फोन कर उन्हें आड़े हाथों लिया। दरअसल आपको बता दें कि महिला शिक्षक ने गर्भपात होने के बाद EL अवकाश लेने के लिए अप्लाई किया था जिस पर बीईओ द्वारा गर्भपात जैसी गंभीर समस्या को बिजनेस बता देने के बाद अवकाश को अस्वीकृत कर दिया गया।
फिर क्या था महिला शिक्षक के पति का पारा चढ़ गया और उन्होंने बीईओ को फोन कर खूब खरी-खोटी सुनाई और उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही वहीं फोन पर दूसरी ओर से बात कर रहे BEO माफी मांगते हुए बगले झांकते नजर आए।