सचिव बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि इच्छुक शिक्षक, पैरा शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी अब वेबसाइट basiceducation.up.gov.in पर उपलब्ध लिंक forms.gle/ywvdmskH7mpsbpd38 पर रजिस्ट्रेशन व आवेदन कर हस्ताक्षरित प्रिंट आउट चार प्रतियों में संबंधित बीईओ कार्यालय में 11 जनवरी तक जमा कर सकते हैं।
कम आवेदन होने से बेसिक शिक्षा विभाग ने सामूहिक स्वास्थ्य बीमा में आवेदन की तिथि 10 तक बढ़ाई
69