प्रतापगढ़। मिशन शक्ति योजना के तहत चौथे चरण में अब परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में बालिकाओं की नियमित उपस्थित के लिए अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को शिक्षक यह देखेंगे कि कौन सी बालिका नियमित स्कूल नहीं आ रही है, उनको सूचीबद्ध करते हुए उन्हें नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस पहल से न सिर्फ उनकी उपस्थित में सुधार होगा, बल्कि बालिकाओं को शिक्षित करने की सोच को भी बल मिलेगा। मिशन शक्ति योजना के चौथे चरण में अब इन विद्यालयों में भी बालिकाओं की स्थिति सुधारने के लिए जोर दिया जा रहा है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा विद्यालयों में बालिकाओं की उपस्थित बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।