लखनऊ । बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने निपुण भारत मिशन, सामुदायिक शिक्षा, कस्तूरबा गांधी, अध्यापक ट्रेनिंग, डीबीटी प्रक्रिया, मध्यान्ह भोजन एमडीएम की व्यवस्था, डीपीओ और आरटीई जैसे कार्यों प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें कई जिलो के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के कार्य को बेहतर पाया गया, जबकि कुछ जिलों के बीएसए को सख्त हिदायत देते हुए निर्धारित समय में 100 प्रतिशत कार्य पूरा करने निर्देश दिया गया।
आई स्मार्ट कार्यक्रम की होगी शुरूआत
समीक्षा बैठक में बताया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों तथा बच्चों को शैक्षिक सहायता देने के लिए आई स्मार्ट कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। ये एक स्मार्ट इनिशिएटिव है। इसके अन्तर्गत गणित, हिन्दी, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों के मासिक पाठ्यक्रम विभाजन के आधार पर पढ़ाये जाने वाले पाठ, टीचिंग पैडागॉजी कन्सेप्ट वीडियोज़ शिक्षकों को प्रेषित किये जायेंगे, जिससे शिक्षक व्यवस्थित शैली में कक्षा-शिक्षण योजना बना सकेंगे तथा बच्चे उत्कृष्ट डिजिटल सामग्री का उपयोग कर महत्वपूर्ण लर्निंग आउटकम्स पर अपनी समझ विकसित कर सकेंगे।