मानव
संपदा पोर्टल न चलने के कारण शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को हो रही समस्या के दृष्टिगत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद-बहराइच के “जिलाध्यक्ष-श्री आनन्द मोहन मिश्र जी” द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय,उ०प्र० के उच्च अधिकारी,महोदय से अभी-अभी दूरभाष पर हुई वार्ता के क्रम में आप सभी को अवगत कराना है कि,यदि किसी भी शिक्षक एवं शिक्षिका को आकस्मिक अवकाश लेना हो तो इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को उनके व्हाट्सएप्प अथवा कार्यालय में लिखित रूप से प्राप्त करवा दे यदि सूचना प्राप्त हुई है तो अवकाश मान्य है, इस हेतु निर्देश राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है।
साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महोदय- बहराइच से इस आवश्यक विषय पर जिलाध्यक्ष- आनन्द मोहन मिश्र जी की दूरभाष पर हुई वार्ता के क्रम में अवगत कराना है कि,अवकाश पर होने की सूचना अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी को दे दें इस बात का ध्यान रहे कि, विद्यालय का संचालन किसी भी दशा में प्रभावित न हो।
सूचना देने का प्रमाण अपने पास सुरक्षित रखें।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
आनन्द मोहन मिश्र-जिलाध्यक्ष
उमेश चन्द्र त्रिपाठी-जिला महामंत्री
सगीर अंसारी-जिला कोषाध्यक्ष
पंकज कुमार वर्मा-जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष
रवि मोहन शुक्ल-जिला संगठन मंत्री
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
जनपद-बहराइच