लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नए साल 2023 में सरकारी नौकरियों की बारिश होने जा रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी के सभी मेडिकल कॉलेजों में 58,961 शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती करने जा रही है। इसके अलावा पुलिस विभाग के 35,757 पदों पर भर्तियां भी शुरू होंगी। प्रदेश की चिकित्सा सुविधाएं बेहतर करने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक संवर्ग में पदों का सृजन नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) के मानक के अनुसार किया गया है। केजीएमयू में 10,042 और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 3,862 पदों का सृजन किया गया है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने इसका आदेश जारी कर दिया है। साथ ही इन पदों पर चरणबद्ध तरीके से भर्ती के लिए भी संस्थानों को निर्देश दिए हैं
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कुल 3,862 पद सृजित किए गए हैं। इनमें शैक्षणिक संवर्ग में सामान्य विशिष्टता वाले 680 चिकित्सा शिक्षक और रेजिडेंट के पदों का सृजन किया गया है। वहीं, सुपर स्पेशियलिटी के 123 चिकित्सा शिक्षक और रेजिडिंट के पद सृजित किए गए हैं। गैर शैक्षणिक संवर्ग में 2,751 नियमित और 308 आउटसोर्सिंग के पद सृजित किए गए हैं।
नए साल में होगी सिपाही के 35,757 पदों पर भर्ती
केजीएमयू में शैक्षणिक संवर्ग में ब्रॉड स्पेशियलिटी के चिकित्सा शिक्षकों के 434 और रेजिडेंट के 607 पदों का सृजन किया गया है। वहीं, सुपर स्पेशियलिटी के 81 शिक्षक और 134 रेजिडेंट के पद सृजित किए गए हैं। इसके अलावा गैर शैक्षणिक संवर्ग में 7,669 नियमित और आउट सोर्सिंग के 11,77 पद हैं।
वहीं, सिविल पुलिस, पीएसी और अग्निशमन विभाग में सिपाहियों के 35,757 पदों पर भर्तियां नए साल में शुरू होंगी। इन भर्तियों के लिए कार्यदायी संस्था का चयन किया जा रहा है। चयन होते ही आवेदन मांगे जाएंगे। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा ने बताया कि खिलाड़ियों की सिपाही भर्ती में 534 पदों के लिए 7,000 से ज्यादा आवेदन आए हैं। परीक्षण के बाद उपयुक्त अभ्यर्थियों की सूची जल्द बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर उनके खेल कौशल के परीक्षण की प्रक्रिया 2023 पहले माह में पूरी कर ली जाएगी। वहीं, यूपी पलिस एवं सतर्कता विभाग में एसआई और एएसआई के रिक्त 1,329 पदों के लिए लिखित और टाइपिंग परीक्षा हो चुकी है। दिसंबर के अंत तक इसका परिणाम जारी कर दिया जाएगा।