लखनऊ : प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 का परिणाम 15 जनवरी तक जारी होगा। यह परीक्षा 15-16 अक्तूबर को हुई थी। परीक्षा में 25.11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। करीब दो माह से ये अभ्यर्थी नतीजे का इंतजार कर रहे हैं।
उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने कहा कि परिणाम जारी करने की कवायद तेज कर दी गई है। 15 जनवरी तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। बता दें, परिणाम जारी नहीं होने से सरकार ने पीईटी- 2021 की वैधता को 8 जनवरी तक बढ़ा दिया है।