प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के वर्ष 2023 भर्ती कैलेंडर में समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) शामिल होने की उम्मीद है। आयोग को शासन और विभिन्न विभागों से आरओ/एआरओ का अधियाचन मिल गया है। सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आयोग ने हाथरस के एक प्रतियोगी छात्र को बताया है कि आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए अधियाचन प्राप्त हुए हैं हालांकि अभी शाखावार पदों का विवरण तैयार न होने के कारण कुल पदों की संख्या अभी तय नहीं है।
210