निदेशक बने आठ चिकित्साधिकारियों को तैनाती
लखनऊ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में अपर निदेशक स्तर से निदेशक पद पर प्रोन्नति पाने वाले चिकित्साधिकारियों को नई तैनाती प्रदान की है।
मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रमुख अधीक्षक डा. कैलाश नाथ तिवारी को निदेशक (चिकित्सा उपचार), कानपुर मंडल के अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. गिरीश कुमार मिश्रा को निदेशक (सीएचसी), जिला चिकित्सालय मुरादाबाद के प्रमुख अधीक्षक डा. नरेंद्र कुमार गुप्ता को निदेशक (स्वास्थ्य), जिला चिकित्सालय मेरठ के प्रमुख अधीक्षक डा. शैलेंद्र कुमार नंदा को निदेशक (नर्सिंग), वाराणसी के जिला महिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. अजय कुमार श्रीवास्तव को निदेशक (मातृ एवं शिशु कल्याण) पद पर तैनाती दी गई है।
लखनऊ, शासन ने मंगलवार को देर रात छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें नवगठित प्रयागराज व गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त की तैनाती भी की गई है। पुलिस आयुक्त की तैनाती के बाद से ही इस पद पर तैनाती का इंतजार किया जा रहा था।
एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव की तरफ से जारी आदेश के अनुसार डीआईजी फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ आकाश कुलहरि को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज, डीआईजी दूरसंचार विभाग लखनऊ जुगल किशोर को डीआईजी फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ, एसपी पीलीभीत दिनेश कुमार पी को पुलिस उपायुक्त/अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, एसपी चित्रकूट अतुल शर्मा को एसपी पीलीभीत, पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद वृंदा शुक्ला को एसपी चित्रकूट तथा एसपी यातायात लखनऊ अष्टभुजा प्रसाद सिंह को एसपी रेलवे प्रयागराज के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।
दो आईएएस को तैनाती सरकार ने प्रतीक्षारत दो आईएएस अफसरों को तैनाती दे दी है। एवी राजामौली को सचिव गृह और तेलंगाना राज्य से यूपी आई प्रतिभा सिंह को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमरोहा के पद पर तैनाती दी गई है।