प्रतापगढ़। जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के देर से खुलने और स्कूल से गैरहाजिर रहने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं को बीएसए ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए ने गैरहाजिर होने और देर से आने का स्पष्ट कारण तलब किया है। स्कूल का समय सुबह नौ बजे का है, मगर शिक्षक 9.30 बजे के बाद आते हैं। स्कूल पहुंचकर बच्चों के ताला खोलने, क्लास लगाने और कई स्कूलों के गेट के बाहर बच्चों के खड़े होने की तस्वीरें प्रकाशित की। जिसे बीएसए ने इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।
साथ ही खंड शिक्षा अधिकारियों से नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण करने को कहा है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एक खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिदिन दस स्कूलों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है।