पिनाहट भदरौली रोड पर कोहरे के कारण दूध के टैंकर और स्कूल वैन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 9 विद्यार्थी पायल हो गए। वैन के चालक को भी चोटें आई हैं। चीखपुकार पर पहुंचे ग्रामीणों ने विद्यार्थियों और चालक को वैन से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ पिनाहट स्थित मेवाराम पब्लिक स्कूल की वैन का चालक 9 बच्चों को लेकर स्कूल आ रहा था। कोहरा होने की वजह से मार्ग पर दुश्यता कम थी। भदरौली मार्ग पर कैलाश चंद चुरालिया गार्डन के पास कोहरे के कारण वन और दूध के टैंकर को आमने-सामने की
टक्कर हुई। बच्चों की चीखपुकार सुनकर ग्रामीण आ गए। राहगीर भी रुक गए। उन्होंने भायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पिनाहट पुलिस पहुंच गई। घटना को जानकारी पर परिजन भी आ गए। लोगों का कहना था कि घने कोहरे से हादसा हुआ एसीपी पिनाहट अमरदीप लाल ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। हादसे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।