मिरहची शिक्षकों को विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौहान के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी आनंद द्विवेदी को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। कहा कि शिक्षकों पर कार्रवाई से पहले उनकी भी बात सुनी जाए।
पदाधिकारियों ने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षक व शिक्षिकाओं पर वेतन काटने की कार्रवाई बिना उनका पक्ष सुने एकतरफा कर दी जाती है। उन्होंने मांग रखी कि इस तरह की कारवाई से पहले नोटिस जारी कर संबंधित शिक्षकों का पक्ष भी सुना जाए। लॉकडाउन के 94 दिन के खाद्यान्न का उठान एवं वितरण नहीं हुआ है। इसका उपभोग प्रमाणपत्र प्रधानाध्यापकों से मांगा गया है। इसका उचित समाधान होना चाहिए। वहाँ इस वर्ष सेवानिवृत होने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को सभी विभागीय कागजी कार्रवाई समय से पूर्व कराई
जाए जिससे किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जिला संगठन मंत्री कैलाश कुमार शाह, ब्लॉक मंत्री हाकिम सिंह, कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह कठेरिया, संगठन मंत्री संतोष लोगी आदि मौजूद रहे।