शिक्षा विभाग का पत्र जारी, जानने के लिए पढ़ें ये खबर
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलों के डीएम के नाम पत्र लिखा है जिसमें बढ़ती ठंड को देखते हुए आगामी 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने की बात कही गई है. बिहार के शिक्षा मंत्री के ट्विटर हैंडल से शुक्रवार की रात को भी ये पत्र पोस्ट की गई है।
पत्र में विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने लिखा है कि राज्य state में बढ़ती ठंड और शीतलहर cool wine के कारण जनप्रतिनिधियों, बच्चों के अभिभावक और प्राथमिक- माध्यमिक शिक्षकों संघों की ओर से विद्यालयों school को बंद करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है. इसे देखते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारी स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए इस पर जल्द कोई फैसला लें।
जिले में बढ़ते ठंड और शीतलहर की समीक्षा कर अपने जिले के सभी सरकारी विद्यालयों को 26 से 31 दिसंबर तक बंद रखने पर विचार किया जा सकता है. साथ ही स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार इस पर शीघ्र ही निर्णय लिया जा सकता है.
कड़ाके की ठंड के बीच स्कूल बंद करने का प्रस्ताव
बता दें कि बिहार में तेज ठंड पड़ रही है. बीते दिनों से कई शहर कोहरे की चपेट में हैं. बीते 24 घंटे में सात जिलों के तापमान 10 डिग्री से भी कम गए हैं. साथ ही 19 शहरों में घना कोहरा देखा गया है. बिहार में आने वाले दिनों में चार डिग्री तक तापमान गिरने की संभावना है।
ऐसे में लोगों को बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई जा रही. खास पर माता पिता और टीचर स्कूल बंद करने को लेकर अनुरोध कर रहे. हालांकि अभी इस पर निर्णय नहीं लिया गया है. डीएम के ऊपर फैसला छोड़ा गया है. फिलहाल की स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही स्कूल 5 दिनों के लिए बंद किए जा सकते हैं. अधिकतम संभावना है कि सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा.
Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master