लखीमपुर खीरी। कोरोना काल में परिषदीय विद्यालयों के छात्र- छात्राओं को दिए गए खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण का अभी तक उपभोग प्रमाणपत्र की फीलिंग न कराए जाने पर बीएसए लक्ष्मीकांत पांडेय ने मितौली ब्लॉक के पांच शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोक दिया है।
मितौली ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर की शिक्षक मंजू जायसवाल, संविलियन विद्यालय चपरदहा के शिक्षक होमेश्वर प्रसाद पांडेय, संविलियन विद्यालय डहर की शिक्षक अमिता सिन्हा, संविलियन विद्यालय धारंटन स्मिथ के शिक्षक ओमप्रकाश और प्राथमिक विद्यालय ढकिया कुस्तील के शिक्षक अम्बरीश कुमार सुरक्षा भत्ता वितरण के उपभोग प्रमाण पत्रों की फीडिंग नहीं कराई है। जबकि बीएसए ने इन शिक्षकों को
नवंबर में नोटिस जारी कर शतप्रतिशत उपभोग प्रमाण पत्र की फीडिंग कराने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद फीडिंग कार्य पूरा न कराए जाने पर इन्हें विभागीय आदेशों व कार्यों में लापरवाही करने का दोषी पाए जाने पर बीएसए ने इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए वेतन बाधित कर दिया है।