लखनऊ। शिक्षकों ने जिले के अंदर तबादले की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने रविवार को बैठक करते हुए कहा कि शिक्षकों को नीचा दिखाने के लिए स्कूलों का सघन निरीक्षण करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों का जिले के अंदर ट्रांसफर-समायोजन प्रक्रिया शुरू की जाए। गृह ब्लाक व न्याय पंचायत के विद्यालयों में पद रिक्त होने के बावजूद 80 से 120 किलोमीटर दूरी तय कर के शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ रहा है। उन्होंने बीमा से वंचित अप्रैल 2014 से नियुक्त शिक्षकों के लिए योजना शुरू करने की मांग की।