मौका चार हजार कम्युनिटी हेल्थ अफसरों की भर्ती होगी
लखनऊ, विशेष संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में चार हजार हेल्थ कम्युनिटी अफसर (सीएचओ) की भर्ती करने जा रहा है। इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।
इन पदों पर बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जा रही है। ऐसे में इनको प्रशिक्षण देने की जरूरत भी विभाग को नहीं पड़ेगी जबकि करीब 5500 सीएचओ की ट्रेनिंग चल रही है। इसके बाद प्रदेश के करीब 21 हजार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर मरीजों को इलाज की सुविधा मिलने लगेगी। प्रदेश सरकार ने दूरदराज गांवों में रहने वालों को भी डोर स्टेप पर इलाज की सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सीएचसी-पीएचसी के अलावा वैलनेस सेंटरों को सक्रिय किया जा रहा है। प्रदेश में ऐसे सेंटरों की संख्या करीब 21 हजार है। फिलवक्त इनमें से करीब साढ़े ग्यारह हजार ही क्रियाशील हैं। हर सेंटर पर सीएचओ की तैनाती है। इन केंद्रों पर जांच और दवा के साथ ही टेली-मेडिसिन की सुविधा भी है।
उपलब्ध कराई जा रही है।