उन्नाव छात्रा की पिटाई और दीवार में सिर लड़ा देने की घटना में बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रधान शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
बिछिया ब्लॉक के गांव चंदखेड़ा प्राथमिक स्कूल के प्रधान शिक्षक राघवेंद्र पटेल ने तीन दिन पहले कक्षा तीन की छात्रा अंशिका की स्कूल का काम पूरा न होने और एक दिन अनुपस्थित रहने पर पिटाई की थी पिटाई के दौरान धक्का देने से छात्रा का सिर दीवार में टकरा गया था इससे उसे चोटें आई थीं।
छात्रा को बेरहमी से पीटने का मामला मीडिया में आने के बाद बीएसए ने बिछिया के खंड शिक्षाधिकारी से जांच कराई तो पिटाई किए जाने की पुष्टि हुई इस पर बीएसए ने आरोपी प्रधान शिक्षक को निलंबित कर दिया है। निलंबित प्रधान शिक्षक को शिवपुर पड़ी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में संबद्ध किया गया है।
बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि छात्रों के साथ व्यवहार ठीक न रखने आदि कमियों को देखते हुए प्रधान शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है