प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2011 के अभ्यर्थियों ने परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया। जीव विज्ञान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र यादव का कहना है कि टीजीटी जीव विज्ञान के लिए 17 जून 2016 को लिखित परीक्षा कराई गई थी लेकिन आज तक परिणाम घोषित नहीं हो सका है। चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर बताया कि इस भर्ती के परिणाम को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।
88