डाक बचत योजनाओं पर ज्यादा लाभ मिलेगा
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। नए साल में डाकघर की छोटी बचत पर आपको ज्यादा मिलेगा। सरकार ने शुक्रवार को डाकघर की सावधि जमा (एफडी), एनएससी और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित छोटी बचत जमा योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की। यह बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी।
सरकार की यह वृद्धि हाल में ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी के अनुरूप है। हालांकि, सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और बालिका बचत योजना सुकन्या समृद्धि की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। सितंबर में भी इसे स्थिर रखा गया था।
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर एक जनवरी से सात फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। अभी यह 6.8 फीसदी है। विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार की तरफ से क यह वृद्धि हाल में दूसरी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी के अनुरूप है।
विभिन्न योजनाओं में इतना ब्याज
योजना वर्तमान दर नई दर
एक साल की एफडी 5.5 6.6
दो साल की एफडी 5.7 6.8
तीन साल की एफडी 5.8 6.9
पांच साल की आरडी 5.8 7.0
पांच साल की एफडी 6.7 7.0
एमआईएस 6.7 7.1
एनएससी 6.8 7.0
किसान विकास पत्र 7.0 7.20
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 7.6 8.0
बचत खाता 4.0 बदलाव नहीं
पीपीएफ 7.1 बदलाव नहीं
सुकन्या समृद्धि 7.6 बदलाव नहीं
(ब्याज दर में)