मथुरा। जिया टैग फोटो के माध्यम से दसएप पर उपस्थिति दर्ज करने का आदेश शिक्षकों के बढ़ते विरोध को देख बीएसए दीवान सिंह ने वापस ले लिया है। बुधवार को बीएसए ने संशोधित आदेश जारी करते हुए फोटो की साध्यता खत्म कर दी है।
गौर रहे नवंबर के अंतिम सप्ताह में बीएसए ने रम एवं स्टडी मोशन के अनुपालन में वाट्सएप ग्रुप पर सेल्फी के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति के आदेश दिए थे। इसकी निगरानी बीईओ के साथ स्वयं बीएसए
को करनी थी। बीएसए ने शासन और प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया था। इसका विरोध शिक्षक संगठनों ने किया। शिक्षकों का कहना था कि फोटो भेजने का आदेश शासनादेश के विरुद्ध है।
इससे महिला शिक्षकों को ना के अधिकार का उल्लंघन होगा। गत दिवस प्राथमिक पाय गुट और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन देते हुए इसके बहिष्कार का ऐलान कर दिया था संवाद