स्कूलों में कंप्यूटर प्रयोगशालाएं व स्मार्ट कक्षाएं चलेंगी
‘बदलीपुर की टीम आधा फुल’ भर रही आत्मविश्वास
लखनऊ। पायल इस बार रेस में भाग नहीं ले रही है क्योंकि उसे लगता है कि वह धूप में रहकर काली हो जाएगी लेकिन ‘बदलीपुर की टीम आधा फुल’ की किट्टी, अदरख और तारा ने उसे राजी कर ही लिया क्योंकि इंसान का महत्व उसके गुणों से होता है, चेहरे से नहीं। ये और ऐसी ही कुछ कहानियों से छात्राओं को बॉडी कांफिडेंट यानी अपने से प्यार करना सिखाया जा रहा है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय समेत 12854 जूनियर स्कूलों में ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
बॉडी कांफिडेंट व आत्म सम्मान की भावना विकसित करने के लिए समग्र शिक्षा अभियान ने एक कॉमिक्स सिरीज बनवाई है। ‘बदलीपुर की टीम आधा फुल’ नामक कॉमिक्स की सिरीज है, जिसमें तरह-तरह की कहानियां हैं और इनसे छात्राओं के साथ छात्रों को भी अपने से प्यार करना सिखाया जा रहा है। इसमें अंत में बताया जाता है कि जो टीवी पर सुंदर दिख रहा है, वह असलियत में वैसा हो, जरूरी नहीं। अपने गुणों और नैननक्श को लेकर आत्मविश्वास होना चाहिए।
शिक्षक अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएं
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाए। परीक्षाओं की तैयारी के लिए तकनीकों का सही इस्तेमाल करे। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा रूपेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ, शिक्षकों व अभिभावकों का परीक्षा पत्र चर्चा कार्यक्रम के लिए कक्षा- 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता कराई जा रही है।
लखनऊ, अगले दो शैक्षणिक सत्रों में सभी माध्यमिक स्कूलों में आई.सी.टी. प्रयोगशाला और स्मार्ट कक्षाएं संचालित की जाएगी। ये ऐलान बुधवार को माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने विभागीय बैठक के दौरान किया।
उन्होंने ऑनलाइन कार्यशाला में सभी अधिकारियों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत स्कूलों की आधारभूत सुविधाओं को मार्च 2025 तक संतृप्त किया जाना है। गुलाब देवी ने कहा कि सीखने के स्तर को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत डाटा आधारित मॉनिटरिंग, डिजिटल और आनलॉइन शिक्षण किया जा रहा है। स्कूलों में साफ सफाई बनाए रखने के लिए मेरा विद्यालय, स्वच्छ विद्यालय लागू किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द ने कहा कि सभी विषयों का पाठ्यक्रम 2023 तक पूरा करते हुए बोर्ड परीक्षा की तैयारी सुनिश्चित की जाएगी।