बलिया। यूपी बोर्ड परीक्षक आदि की नियुक्ति में कवित फर्जीवाड़ा रोकने के लिए शासन सतर्क हो गया है। विद्यालयों के जिन शिक्षकों का डाटा अर्थात शैक्षिक विवरण पहले से ही बोर्ड की वेबसाइट पर फीड है, उनका सत्यापन होगा डाटा का सत्यापन ब्लॉक स्तर पर होगा। जिले में सत्यापन के लिए टीम गठित हो गई है।
जिले में कुल 607 माध्यमिक विद्यालय है। इनमें 32 राजकीय 92 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय तथा 483 वित्तविहीन विद्यालय है। इन विद्यालयों में करीब पांच हजार से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। शासन यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षकों का शैक्षिक विवरण हर साल परिषद की वेबसाइट पर फोड़ कराता है। शासन को परीक्षकों की नियुक्ति आदि में फर्जीवाड़ा के आरोप लगने की शिकायत मिलती रहती है। अब मामले को गंभीरता से लिया गया है।
डीआईओएस रमेश कुमार सिंह के अनुसार, जिन शिक्षकों का डाटा
यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर पहले से ही फोड है उनका सत्यापन कराया जाएगा।
शिक्षकों के विवरण का ब्लॉक स्तर पर सत्यापन के लिए टीम बना दी गई है। इसके साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों का शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर फोड़ किया जाना है। बताया कि गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी।