प्रयागराज। उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष को मंगलवार को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा (विज्ञापन संख्या-50) में गणित, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा और अर्थशास्त्रत्त् विषय के संशोधित परिणाम में चयन सूची से बाहर हुए अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपा।
अभ्यर्थियों का कहना है कि विज्ञापन संख्या-50 में सहायक आचार्य गणित, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा एवं अर्थशास्त्रत्त् के पद पर आयोग द्वारा जारी किए गए परिणाम में चयनित हुए। इसके बाद उच्च शिक्षा निदेशालय से आवंटित महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करके लगभग छह माह से सहायक आचार्य पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संशोधित परिणाम में कुछ को प्रतीक्षा सूची में एवं कुछ चयन सूची से बाहर कर दिया जाता है। पूर्व में जारी चयन परिणाम के कारण हम सभी अपनी पूर्व की सेवाओं में त्यागपत्र देकर एवं कुछ प्रार्थीगण अन्य सेवाओं में न जाकर सहायक आचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण करते हैं। पुन परिणाम से हम लोग को बाहर करना कहां तक न्याय संगत है।