शिक्षक भर्ती की प्रतीक्षा सूची से तैनाती को प्रदर्शन
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के समक्ष शुक्रवार को प्रदर्शन करते टीजीटी प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी।
प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 व 2021 की प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों ने रिक्त पदों के सापेक्ष चयन प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर टीजीटी 2016 की प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का कार्यक्रम तो घोषित कर दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को वर्तमान में जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से पदस्थापन कराया जाता है जिसमें कुछ विसंगतियां हैं। हाईकोर्ट ने प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन के निर्देश चयन बोर्ड को दिए है। उप सचिव नवल किशोर ने भरोसा दिलाया कि चयन बोर्ड जल्द ही प्रतीक्षा सूची से पदस्थापन की प्रक्रिया शुरू करेगा। प्रदर्शन करने वालों में धर्मेन्द्र पांडेय, धर्मेंद्र यादव, डॉ. हरिलाल, संतोष शर्मा, संध्या सोनी, सत्येंद्र, बृजेश, ललित तिवारी, नीलेश, आशुतोष आदि शामिल रहे।
176