मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हर भर्ती व बोर्ड निष्पक्ष काम कर रहा है भर्तियों में भाई-भतीजावाद, जातिवाद व भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं कर सकता। भर्ती की हर प्रक्रिया को मिशन रोजगार के तहत बढ़ाया गया।
इसका परिणाम है कि जिस प्रदेश में वर्षों तक नियुक्ति नहीं हो पाती थी, वहां साढ़े पांच वर्षों में पांच लाख से अधिक सरकारी नौकरी दी गई। प्रदेश में व्यापक निवेश हुआ, जिससे 1.61 करोड़ नौजवानों को निजी क्षेत्र में नौकरी व रोजगार मिला। साथ ही 60 लाख से अधिक नौजवानों व उद्यमियों को यूपी में स्वतः रोजगार से जोड़ा गया। प्रधानमंत्री की पहल पर 10 लाख से अधिक अग्निवीरों का चयन हो रहा है। केंद्र के विभिन्न विभागों में 10 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी व रोजगार से जोड़ने की प्रक्रिया को बढ़ाया जा रहा है।