प्रयागराज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नगर इकाई की ओर से रविवार को सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित करने के लिए ‘आगाज एक नई किरण’ कार्यक्रम जगराम चौराहा स्थित आशीर्वाद गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने मोहन सिंह, गीता त्यागी, कनीज सोगरा, साफिया बेगम, आभा
खरे, रोजलीन मसीह, शाहिना आरिफ, शालेहा बीबी, गीता देवी आदि शिक्षकों को सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव ने नगर इकाई के अध्यक्ष अमानउल्ला व मंत्री दीपचन्द्र वर्मा समेत सभी पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई।
सम्मेलन में शैक्षिक मुद्दों पर प्रस्ताव पारित
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रयाग महानगर की ओर से 1000 छात्रों के संग छात्र गर्जना सम्मेलन का आयोजन रविवार को ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में किया गया। पहले सत्र में छात्रों के शैक्षिक मुद्दों को लेकर प्रस्ताव पारित हुए।
दूसरे सत्र में खुला अधिवेशन किया गया। इसमें हर कॉलेजों के इकाई अध्यक्षों ने शैक्षिक मुद्दे जैसे छात्रसंघ समरसता तथा शिक्षा में गुणवत्ता जैसे मुद्दों पर भाषण दिया। इसके बाद पदयात्रा रैली निकाली गई। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या ने कहा कि युवाओं को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। महानगर मंत्री सत्यम सिंह ने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ हर दिन 2 घंटे समाज के लिए देना चाहिए जिससे राष्ट्र तथा समाज का उत्थान हो सके।
उदय सिंह ने छात्रों को कड़ी मेहनत तथा स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री उद्देश्य सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष विकास महानगर अध्यक्ष आभा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।