लखनऊ। माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के समूह ग के तबादलों में हुईं गड़बड़ियों का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफीसर्स एसोसिएशन ने अब गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
यही नहीं पदोन्नति व अन्य लंबित प्रकरणों की सुनवाई न होने का भी आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रकरण में परीक्षण के बाद कार्यवाही के लिए कहा गया है।
एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव व महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि कई बार मांग के बावजूद गलत तबादले दुरुस्त नहीं हो रहे। यही नहीं न्यायालय के आदेश पर भी कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया है।
साथ ही अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) के पास कई कार्यभार होने और व्यस्तता के चलते कर्मचारियों से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण न हो पाने का आरोप लगाया है।
एसोसिएशन की मांग पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री की ओर से प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को परीक्षण के बाद कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।