निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा 1-3 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आकलन एवं निपुण विद्यार्थी के चयन के संबंध में आदेश।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा 1-3 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आकलन एवं निपुण विद्यार्थी के चयन के संबंध में, देखें आदेश
समस्त प्राचार्य डायट / BSA / BEO / DCT का विशेष ध्यान अपेक्षित है-
आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा 1-3 में अध्ययनरत बच्चों का कक्षानुरूप दक्षतायें सुनिश्चित करने के लिये सुनियोजित प्रयास किये जा रहे हैं । तत्क्रम में “निपुण लक्ष्य एप” के माध्यम से “निपुण विद्यार्थी” की पहचान किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त कार्य के सम्पादन हेतु मुख्य निर्देश निम्नवत हैं –
👉 निपुण विद्यार्थी की पहचान / आकलन का कार्य डायट प्राचार्य के निर्देशन में डी.एल. एड. प्रशिक्षुओं द्वारा किया जायेगा।
👉 डायट प्राचार्य एवं डी.एल. एड. प्रशिक्षुओं के ऑनलाइन प्रशिक्षण के उपरांत D El Ed प्रशिक्षुओं द्वारा स्वयं के स्मार्टफोन / टेबलेट के माध्यम से उक्त कार्य सम्पन्न किया जायेगा।
👉 प्रत्येक माह 5 कार्य दिवस विद्यालय भ्रमण कर बच्चों का आकलन किया जायेगा। प्रत्येक कार्य दिवस हेतु ₹ 500/ की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जायेगी ।
उक्त से सम्बंधित विस्तृत निर्देश संलग्न है। अतः संलग्न निर्देश के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश