प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) 2022 में पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बाहर छात्रों का अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान के नेतृत्व में कृपाशंकर निरंकारी, रमेश कुमार, राजेश कुमार बालाजी, केशव प्रसाद मौर्या, सत्येंद्र यादव आदि छात्रों ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड (पत्र) भेजकर पद बढ़ाने की मांग की। वहीं दूसरी ओर प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल के सदस्य शीतला प्रसाद ओझा शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अनशन पर बैठे रहे।
73
previous post