लखीमपुर खीरी। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय शिक्षकों को नए साल पर देरी से वेतन मिल पाएगा, क्योंकि मानव संपदा पोर्टल का सर्वर डाउन होने से शिक्षकों की उपस्थिति लॉक नहीं हो पाई है। इससे वेतन बिल भी जनरेट नहीं हो पर हैं।
इससे 9300 परिषदीय शिक्षक प्रभावित होंगे। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी हरिकेश बहादुर ने बताया कि 23 दिसंबर से मानव संपदा पोर्टल का सर्वर डाउन है। परिषदीय शिक्षकों को वेतन भेजने की प्रक्रिया बाधित है। बीआरसी व जिला स्तर पर शिक्षकों की उपस्थिति लॉक नहीं हो पाई है
वैसे अमूमन प्रतिमाह 25 तारीख तक विद्यालय स्तर 28 तक बीआरसी स्तर और 31 तक लेखाधिकारी स्तर से वेतन बिल का डाटा लॉक कर एनआईसी को भेजा जाता था, लेकिन सर्वर डाउन होने से अभी शिक्षकों की उपस्थिति लॉक नहीं हो पाई है। इससे वेतन बिल बनने में देरी होगी। इस कारण शिक्षकों को नए वर्ष 2023 में करीब एक सप्ताह की देरी से वेतन मिल पाएगा।