कड़ाके की ठंड के कारण वाराणसी में बंद स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। जिले में इंटर तक के सभी विद्यालय 16 जनवरी यानी सोमवार से सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेंगे। जिलाधिकारी एस राजलिंगम की ओर से रविवार को इसका आदेश जारी कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि विद्यालय का समय सुबह और शाम को ठंड को देखते हुए सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगा। सभी परिषदीय विद्यालय, सीबीएसई, सीआईएससीई व अन्य सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय इसी समय-सारिणी के अनुसार संचालित कराए जाएंगे।
बता दें कि पिछले तीन-चार दिन से दिन में अच्छी धूप हो रही है। पछुआ हवाएं भी नहीं चल रही है। तापमान में भी बढ़ोतरी जारी है। इस वजह से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। रविवार को भी कुछ ऐसा ही मौसम रहा। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय का कहना है कि दो दिन बाद से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। घने कोहरे के साथ ही ठंड भी बढ़ने की संभावना है।