इटावा प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित एसोसिएशन स्नातक (पौएसपीएसए) ने वेतन विसंगति व एनपीएस कटौती का निस्तारण करने की मांग की है। इस संबंध में बीएसए की संगठन की ओर से आपन सौंपा गया है।
पीएसपीएस का प्रतिनिधि मंडल संगठन के जिला अध्यक्ष सर्वजीत सिंह भदौरिया के नेतृत्व में बीएसए इटावा से मिला शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं उन्हें अवगत कराया जिनका बीएसए ने शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।
जिलाध्यक्ष ने प्रमुख मांगों के बारे में बताया कि एनपीएस कटौती ना
चाहने वाले शिक्षकों का वेतन बाधित ना किया जाए, कटौती चाहने वाले शिक्षकों को तीन माह का पंजीकरण हेतु समय दिया जाए।