CM Yogi praise UP Govt Operation Kayakalp: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों की बेहतरी के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले छह वर्षों में बेसिक शिक्षा परिषद (बीईसी) के स्कूलों में 60 लाख नए छात्रों का दाखिला हुआ है। प्रधानमंत्री के वार्षिक संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ के दौरान स्कूली बच्चों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले बच्चे नंगे पांव स्कूल आने को मजबूर थे और आज वे सभी जरूरी सामान से भरा बैग लेकर उचित यूनीफॉर्म में स्कूल आते हैं।
सीएम योगी ने कहा कि जनभागीदारी और अंतर-विभागीय समन्वय से जहां बीईसी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं बढ़ी हैं, वहीं पाठ्यक्रम में भी काफी सुधार हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘कुशल भारत मिशन’ जैसे अभिनव प्रयासों से राज्य के शैक्षिक परिदृश्य में और परिवर्तन लाने के अभियान को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री कैप्टन मनोज कुमार पांडेय यूपी सैनिक स्कूल लखनऊ में बच्चों सहित उपस्थित थे। सीएम ने कहा कि कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल देश का पहला सैनिक स्कूल है, जिसके बाद देश में ऐसे स्कूलों की एक श्रृंखला खोली गई, और कहा कि अगले साल तक उत्तर प्रदेश में पांच नए सैनिक स्कूल होंगे।
10वीं-12वीं की परीक्षा देने जा रहे बच्चों के अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि बच्चों पर बेहतर अंक लाने के लिए बेवजह दबाव नहीं डाला जाना चाहिए क्योंकि इससे उन पर बुरा असर पड़ सकता है. उन्हें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, लेकिन उन पर अंकों के लिए दबाव नहीं डाला जाना चाहिए। अक्सर, दबाव से उत्पन्न तनाव के कारण बच्चे परीक्षा के दौरान सामान्य रूप से प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।