प्रयागराज,। इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने संगम सभागार में बैठक की। राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक में प्रतिनिधियों ने डीएम से शिकायत की है कि तमाम लोगों के नाम अब तक जोड़े नहीं जा सके हैं। सभी को बताया गया कि वह चार जनवरी तक सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। इस दौरान प्रतिनिधियों ने मतदान के दिन यातायात सुगम कराने के लिए कहा। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ ही क्षेत्र का भ्रमण करें। पांच जनवरी को अधिसूचना जारी हो जाएगी। 12 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख है।
283
previous post