एजुकेशन डेस्क। KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय समिति (केवीएस) के अधीन देश भर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में विभिन्न टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों की कुल 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया हाल ही में 2 जनवरी 2023 को समाप्त हुई थी। समिति ने इन पदों के लिए आवेदन किए ऐसे सभी उम्मीदवारों को अपने सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन में सुधार या संशोधन का मौका दिया है, जिनके फॉर्म में कोई त्रुटि रह गई थी या वे पहले भरे गए विवरणों में कोई बदलाव करना चाहते हैं। केवीएस द्वारा बुधवार, 5 जनवरी 2023 को जारी अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार अपने आवेदन में त्रुटि सुधार या संशोधन 6 जनवरी को दोपहर 2 बजे से लेकर रविवार, 8 जनवरी की रात 00.59 बजे तक कर सकते हैं।
KVS Recruitment: कहां और कैसे करें आवेदन में सुधार या संशोधन
ऐसे में जिन उम्मीदवारों को अपने केवीएस भर्ती 2023 आवेदन में कोई त्रुटि सुधार या संशोधन करना है तो वे आधिकारिक वेबसाइट, kvsangathan.nic.in पर एक्टिव लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जाकर और अपने पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके करेक्शन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपने अप्लीकेशन के कुछ ही विवरणों में संशोधन की छूट होगी और इसके अनुसार ही उन्हें अतिरिक्त शुल्क का भी भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। दूसरी तरफ, केवीएस ने उम्मीदवारों से कहा कि जरूरी सुधार या संशोधन निर्धारित समय सीमा के भीतर कर लें, क्योंकि इसके बाद कोई और मौका नहीं दिया
बता दें कि केंद्रीय विद्यालय समिति ने टीजीट, पीजीटी, पीआरटी, असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड 2, हिंदी ट्रांसलेटर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल, फाइनेंस ऑफिसर और लाइब्रेरियन के कुल 13,404 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर को शुरू हुई थी और आखिरी तारीख 26 दिसंबर थी, जिसे केवीएस ने बाद में बढ़ाकर 2 जनवरी 2023 कर दिया था।