बारिश के लिए यलो अलर्ट तीन दिन भिगोएंगे बादल
गणतंत्र दिवस के दिन तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से तेज बरसात शुरू हो सकती है। सुबह से ही बदली रहेगी। दो-तीन चरणों में बरसात हो सकती है। वहीं 25 जनवरी को तेज बरसात के आसार हैं। यही हाल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को रहेगा। इसके बाद दो दिन बरसात से राहत मिलेगी पर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।
लखनऊ, प्रमुख संवादददाता। मौसम में भले ही फिलहाल ठंड से राहत है, लेकिन अगले तीन दिन जोरदार बारिश के लिए तैयार रहें। मौसम विभाग ने कहीं कम तो कहीं तेज बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार से ही बरसात की संभावना है, 25 जनवरी को तेज बारिश के आसार हैं। ईरान के ऊपर एक और पश्चिम विक्षोभ तैयार हो रहा है। इसका असर 27 जनवरी के बाद यूपी पर दिखेगा।
अफगानिस्तान से पाकिस्तान के तरफ बढ़ रहे मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ का असर इस समय उत्तर प्रदेश पर है। पिछले दो-तीन दिनों से बादलों की आवाजाही बनी है।